India

Mar 06 2024, 13:52

बंगाल से पीएम मोदी का ममता सरकार पर सीधा प्रहार, बोले-संदेशखाली जो हुआ, उससे देश शर्मसार

#pm_modi_slams_mamata_governmen_on_sandeshkhali_violence

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पांच दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (6 मार्च) उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में महिलाओं की रैली को संबोधित किया। भाजपा ने नारी शक्ति वंधन अभिनंदन रैली का आयोजन किया है। पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत 'भारत माता की जय, जय मां काली, जय मां दुर्गा, जय मां दुर्गा' नारे के साथ किया।इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में संदेशखाली मामले पर टीएमसी को घेरा।

ममता सरकार पर हमलावर पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार महिला विरोधी है और बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती। टीएमसी गुनहगारों को बचाने में लगी है। इस सरकार में राज्य में नारी शक्ति पर अत्याचार हो रहा है। टीएमसी राज में जगह-जगह अत्याचार हो रहे हैं। पीएम मोदी ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं गुस्से में हैं। संदेशखाली में शुरू हुआ तूफान केवल द्वीप तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि पश्चिम बंगाल के हर कोने तक पहुंचेगा। 

ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल सरकार एक "अपराधी" को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है।गुनहगार के लिए ममता सरकार पूरा जोर लगा रही है। ममता सरकार को पहले हाई कोर्ट से झटका लगा और अब सुप्रीम कोर्ट से भा झटका लगा है। ममता सरकार बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती। टीएमसी सरकार महिलाओं का भला नहीं चाहती।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार में एनडीए की वापसी पक्की देखकर, इंडी गठबंधन के सारे नेता बौखला गए हैं। इस इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी लोग आजकल मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का खुद का परिवार ही नहीं हैं, इसलिए मैं परिवारवाद के खिलाफ बात करता हूं।ये घोर परिवारवादी यहां नजर डाल लें। पीएम मोदी ने कहा कि हर देशवासी मोदी को अपना परिवार कह रहा है। देश का हर गरीब मोदी को अपना परिवार कह रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के काम को देखकर पूरा देश, प.बंगाल और हर माता-बहन कह रही है कि अबकी बार 400 पार, अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार। पीएम ने कहा कि पूरा देश ही बीजेपी का परिवार है। ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि बीजेपी कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है।

India

Mar 06 2024, 13:51

बंगाल से पीएम मोदी का ममता सरकार पर सीधा प्रहार, बोले-संदेशखाली जो हुआ, उससे देश शर्मसार

#pm_modi_slams_mamata_governmen_on_sandeshkhali_violence

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पांच दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (6 मार्च) उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में महिलाओं की रैली को संबोधित किया। भाजपा ने नारी शक्ति वंधन अभिनंदन रैली का आयोजन किया है। पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत 'भारत माता की जय, जय मां काली, जय मां दुर्गा, जय मां दुर्गा' नारे के साथ किया।इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में संदेशखाली मामले पर टीएमसी को घेरा।

ममता सरकार पर हमलावर पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार महिला विरोधी है और बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती। टीएमसी गुनहगारों को बचाने में लगी है। इस सरकार में राज्य में नारी शक्ति पर अत्याचार हो रहा है। टीएमसी राज में जगह-जगह अत्याचार हो रहे हैं। पीएम मोदी ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं गुस्से में हैं। संदेशखाली में शुरू हुआ तूफान केवल द्वीप तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि पश्चिम बंगाल के हर कोने तक पहुंचेगा। 

ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल सरकार एक "अपराधी" को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है।गुनहगार के लिए ममता सरकार पूरा जोर लगा रही है। ममता सरकार को पहले हाई कोर्ट से झटका लगा और अब सुप्रीम कोर्ट से भा झटका लगा है। ममता सरकार बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती। टीएमसी सरकार महिलाओं का भला नहीं चाहती।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार में एनडीए की वापसी पक्की देखकर, इंडी गठबंधन के सारे नेता बौखला गए हैं। इस इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी लोग आजकल मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का खुद का परिवार ही नहीं हैं, इसलिए मैं परिवारवाद के खिलाफ बात करता हूं।ये घोर परिवारवादी यहां नजर डाल लें। पीएम मोदी ने कहा कि हर देशवासी मोदी को अपना परिवार कह रहा है। देश का हर गरीब मोदी को अपना परिवार कह रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के काम को देखकर पूरा देश, प.बंगाल और हर माता-बहन कह रही है कि अबकी बार 400 पार, अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार। पीएम ने कहा कि पूरा देश ही बीजेपी का परिवार है। ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि बीजेपी कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है।

India

Mar 06 2024, 13:23

देश को मिली पहली अंडर वाटर मेट्रो, उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने बच्चों संग किया सफर

#pm_modi_west_bengal_india_1st_underwater_metro

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो का कोलकाता में उद्घाटन किया।पीएम मोदी ने अंडरवाटर मेट्रों में बैठकर सफर भी किया। मेट्रो के अंदर पीएम मोदी ने बच्चों के साथ बातचीत की।बता दें कि अंडरवाटर मेट्रो का निर्माण हुगली नदी के नीचे कराया गया है।

पीएम मोदी दो दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं। पांच दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है।पीएम ने आज कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने कई अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया। कुल मिलाकर पीएम मोदी बंगाल 15400 करोड़ रुपये की सौगात दी।इसके बाद उन्होंने मेट्रो में बैठकर सफर किया। मेट्रो में उन्होंने कई छात्रों से बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के साथ भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन में यात्रा करते हुए मेट्रो कर्मचारियों के साथ बातचीत की।

मेट्रो में सफर करने के बाद पीएम मोदी कोलकाता में एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पहुंचे। वहां पर बड़ी तादाद में लोगों ने उनका स्वागत किया। यहां पर लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।

India

Mar 06 2024, 11:48

क्या शाहजहां शेख को बचा रही ममता सरकार? सीबीआई को सौंपने से किया इनकार

#bengal_mamta_government_refuses_to_hand_over_sheikh_shahjahan_to_cbi

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में ममता सरकार की पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना की है। कोर्ट के आदेश के बावजूद पुलिस ने आरोपी शाहजहां शेख की हिरासत सीबीआई को नहीं सौंपी।कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को शाहजहां शेख की हिरासत सीबीआई को सौंपने के लिए कहा था। अदालत के आदेश के मुताबिक, पुलिस को शाम साढ़े चार बजे तक शाहजहां शेख की हिरासत और मामले से जुड़ी सामग्री सीबीआई को सौंपनी थी। लेकिन, जबरन वसूली, जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोपी और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल सरकार ने सीबीआई को सौंपने से इनकार कर दिया।

कोलकाता पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर घंटों तक सीबीआई की टीम शेख शाहजहां की कस्टडी के लिए खड़ी रही लेकिन पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने उसे सीबीआई को नहीं सौंपा। सीआईडी ने सुप्रीम कोर्ट में केस का हवाला दिया। कोलकाता स्थित पुलिस मुख्यालय से शाम 7.30 बजे सीबीआई की एक टीम खाली हाथ निकल गई। इसका कारण - राज्य ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और इसलिए शीर्ष अदालत के फैसले तक शाहजहां को सौंपने से इनकार कर दिया।

इधर शेख शाहजहां के मामले पर सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया है। ममता सरकार ने तुरंत सुनवाई के लिए अपील की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया है।राज्य सरकार ने अपनी अर्जी में सुप्रीम कोर्ट से कहा कि राज्य उच्च न्यायालय के आदेश पर अंतरिम रोक चाहता है।संदेशखाली मामले की सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर शीघ्र सुनवाई की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के आदेश की प्रतीक्षा करें।

बता दें कि पिछले दिनों करीब 55 दिन बाद शेख शाहजहां की गिरफ्तारी हुई थी। शाहजहां शेख को हाईकोर्ट के आदेश के तीन दिन बाद गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की टिप्पणियों का जवाब दिया था, जिन्होंने दावा किया था कि सरकार शाहजहां को गिरफ्तार करने में असमर्थ थी, क्योंकि न्यायपालिका ने पुलिस के हाथ 'बांध' रखे थे। साथ ही बनर्जी ने भाजपा के आरोपों को लेकर कहा था, टीएमसी शाहजहां की सुरक्षा नहीं कर रही है, न्यायपालिका रोक हटाए और देखे कि पुलिस क्या करती है। इस मामले में अदालत ने कहा था, शाहजहां को गिरफ्तार करने की जरूरत है।साथ ही कहा, "हम स्पष्ट करते हैं कि किसी भी कार्यवाही में गिरफ्तारी पर रोक नहीं है। वह फरार है।

India

Mar 06 2024, 10:22

देश को आज मिलेगी पहली अंडरवाटर मेट्रो की सौगात, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें क्या है खासियत

#pm_modi_to_unveil_indias_first_underwater_metro_tunnel 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन करेंगे। पश्चिम बंगाल दौरे पर पीएम मोदी बुधवार को देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो देश को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोलकाता में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाये जाने के साथ भारत में नदी के नीचे पहली सुरंग भी यातायात के लिए खुल जाएगी। कोलकाता की हुगली नदी के नीचे बनी यह सुरंग, हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच दो स्टेशनों को जोड़ेगी।

हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है। इसमें 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है, जो इसे ‘किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग’ बनाती है। इसके अलावा, हावड़ा मेट्रो स्टेशन देश का सबसे गहरा स्टेशन भी होगा। यह सुरंग ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना का एक हिस्सा है जो सेक्टर पांच से शुरू होती है और वर्तमान में सियालदह में समाप्त होती है।

गौरतलब है कि फरवरी, 2020 में तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साल्ट लेक सेक्टर वी और साल्ट लेक स्टेडियम को जोड़ने वाले कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम मेट्रो कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया था। 16.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ती है। 10.8 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है। यह भारत की पहली ऐसी परिवहन परियोजना है, जिसमें मेट्रो रेल नदी के के नीचे बनी सुरंग से गुजरेगी।

India

Mar 06 2024, 10:00

आज फिर किसानों का दिल्ली मार्च, मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

#farmers_will_march_to_delhi_today

एमएसपी समेत अपनी कई मांगों को लेकर आज आंदोलनकारी किसान दिल्ली कूच करेंगे।किसान नेता तेजवीर सिंह ने कहा कि आज यानी छह मार्च को पूरे भारत के किसान दिल्ली के जंतर-मंतर की ओर शांतिपूर्वक मार्च करेंगे। मार्च के लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार के किसानों ने दिल्ली जाने की पूरी तैयारी कर ली है।बता दें कि 3 मार्च को किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने देशभर के किसानों से बुधवार, 6 मार्च को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया था। आज किसानों के कूच को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने टिकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं और रेलवे और मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

अपनी कई मांगों को लेकर किसान लंबे समय से पंजाब-हरियाणा से लगे शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हैं। वहीं, आज के मार्च को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि आज 12 बजे से 4 बजे तक देशभर में आपको एक बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा।पंढेर ने कहा कि आज कई राज्यों से किसान ‘दिल्ली मार्च’ शुरू करेंगे। कुछ लोगों ने 6 से बढ़ने की बात कही है कुछ ने 7 को बढ़ने की बात कही है। पंढेर ने कहा कि आज 23 दिन हो चूका है। 28 दिन से पंजाब हरयाणा का बॉर्डर बंद है। इसका जिम्मेवार केंद्र सरकार है। हमने अपनी तरफ से कोई भी ब्लॉक नहीं किया है। हरियाणा में 70 हजार बल क्यों लगाया है क्या डर है? दिल्ली के लोगों को जो आप समस्या दे रहे हैं वो आप क्यों दे रहे हैं, इसका जवाब आपको देना चाहिए।

मंगलवार को दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था से वाकिफ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शहर पहुंचने वाले प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए रेलवे स्टेशनों और आईएसबीटी पर टीमें तैनात की गई हैं। एक अधिकारी ने कहा कि ‘दिल्ली में सीआरपीसी की धारा 144 भी लगाई गई है, जो एक क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाती है। उन सभी संभावित स्थानों पर पुलिस बलों की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं जहां प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो सकते हैं। हम उन्हें तुरंत वहीं हिरासत में ले लेंगे।

इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा की मुख्य जत्थेबंदियों बीकेयू उगराहां, क्रांतिकारी किसान यूनियन और बीकेयू डकौंदा (धनेर) ने मंगलवार को पटियाला के पुड्डा ग्राउंड में एक विशाल रैली की। इस मौके पर बड़ी संख्या में जुटे किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत बाकी सभी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। मांगों के पूरा न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई।

बता दें कि किसानों ने 13 फरवरी को ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया था लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया। इसके कारण हरियाणा और पंजाब की सीमा पर झड़पें हुईं। इसके बाद से प्रदर्शनकारी किसान पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर रुके हुए हैं।

India

Mar 05 2024, 20:01

महाकाल के मंदिर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, लिया बाबा का आशीर्वाद, यहां से पदयात्रा भी करेंगे शुरू


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करके आशीर्वाद लिया। इस बीच उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ मौजूद थे। इनके साथ ही यात्रा के साथ PCC चीफ जीतू पटवारी भी महाकाल मंदिर आए हुए थे। इस बीच राहुल गांधी ने मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर भगवान का पूजन किया और बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया।

इतना ही नहीं राहुल गांधी महाकाल में दर्शन करने के बाद महाकाल मंदिर से ही पदयात्रा शुरू करने वाले है। इसके अंतर्गत आरंभ गोपाल मंदिर से देवास गेट कंठाल चौराहा-फवारा चौक मार्ग से दौलतगंज चोटाहा मार्ग तक ही जाने वाली है।

खबरों का कहना है कि इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी स्थानीय निवासियों से मुलाकात भी करने वाले है और उनसे बात-चीत करेंगे। पदयात्रा के उपरांत नेता राहुल गांधी दौलतगंज चोटाहा मार्ग पर यात्रा में शामिल हुए में लोगों तथा स्थानीय निवासियों को सम्बोधित करेंगे। इसके साथ अलावा राहुल गांधी ने उज्जैन में रात्रि विश्राम की योजना भी बना रखी है।

India

Mar 05 2024, 20:00

बढ़ने वाली है सोने की कीमत, आने वाले दिनों में 70,000 के पार पहुंच जाएगा सोना!


आने वाले महीनों में सोने की कीमतें 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं। सोने के दाम में लगातार तेजी बनी हुई है। मौजूदा समय में इसकी कीमतें 64000 के पार चली गई है। बाजार के जानकार मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें 70,000 के पार जा सकती है।

बाजार के जानकारों के मुताबिक सोने में आने वाली तेजी के दो अहम कारण हो सकते है। एक देश में स्थिर सरकार. दूसरा अमेरिकी फेडरल रिजर्व।

1. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती:

1 मई को अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

इससे सोने की कीमतों में तेजी आने की संभावना है।

2. देश में स्थिर सरकार:

मई में लोकसभा चुनाव के बाद देश में स्थिर सरकार बनने की उम्मीद है।

इससे निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा और सोने की मांग में वृद्धि होगी।

3. अक्षय तृतीया:

मई में अक्षय तृतीया का त्योहार भी है।

इस त्योहार पर सोने की खरीद बढ़ जाती है।

4. बेहतर आर्थिक डेटा:

अप्रैल और मई में वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के डाटा जारी होंगे।

यदि डेटा बेहतर रहा तो सोने की कीमतों में तेजी आ सकती है।

5. जियो पॉलिटिकल टेंशन:

अभी तक जियो पॉलिटिकल टेंशन कम नहीं हुई है।

इससे भी सोने की कीमतों को समर्थन मिलेगा।

6. सेंट्रल बैंकों द्वारा खरीदारी:

सेंट्रल बैंकों द्वारा सोने की खरीदारी में वृद्धि की संभावना है।

इससे भी सोने की कीमतों में तेजी आएगी।

7. मौजूदा रिकॉर्ड:

मंगलवार को सोने की कीमत 64,779 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

यह दर्शाता है कि सोने की कीमतों में तेजी का रुझान जारी है।

इन सभी कारणों से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले महीनों में सोने की कीमतें 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं। यह उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है जो सोने में निवेश करने की योजना बना रहे हैं। यह जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। यह निवेश सलाह नहीं है। निवेश करने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

India

Mar 05 2024, 19:59

700 करोड़ की लागत से बने अबू धाबी के मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, वहां का पहला हिंदू मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था


अबू धाबी का पहला हिन्दू मंदिर जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी 2024 को किया था। अब आम लोगों के दर्शनों के लिये खोल दिया गया है। आपको याद दिला दें कि इस मंदिर के निर्माण को प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन कार्यक्रम के संबोधन के दौरान यूएई के राष्टपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ मंदिर के विषय में एक वाक्या भी शेयर किया था कि कैसे यूएई के राष्ट्रपति ने उनसे कहा था कि जहां आप लकीर खींच देंगे वह जमीन आपकी हो जाएगी। मंदिर निर्माण और उसके उद्घाटन के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई की राष्टपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद भी ज्ञापित किया था। अबू धाबी के इस हिन्दू मंदिर को 1 मार्च को आम लोगो के दर्शनों के खोल दिया गया है। इस मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बताया गया है कि एक ही दिन में 40000 से अधिक लोगों ने मंदिर में दर्शन किये हैैं जो कि एक रिकार्ड है।

फैला है 27 एकड़ क्षेत्र में और 700 करोड़ है लागत

दुबई के अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल राहबा के निकटट यह हिन्दू मंदिर लगभग 27 एकड़ की क्षेत्रफल में निर्मित किया गया है और बताया गया है कि इसके निर्माण में लगभग 700 करोड़ खर्च हुए हैैं। मंदिर के लिये जो जमीन है वह यूएई सरकार द्वारा मंदिर समिति को दान में दी गई है। मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया है। इसी तरह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर में स्वंयसेवक उमेश राजा के अनुसार, 20 हजार टन से अधिक चूना पत्थर के टुकड़ों को राजस्थान में तराशा गया और 700 कंटेनर में अबू धाबी लाया गया।

मंगलवार से रविवार सुबह 9 से रात 8 बजे खुला रहता है मंदिर

यह मंदिर सोमवार को छोड़कर सभी दिन सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा। बीएपीएस के लिए अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने कहा था, यहां वास्तुशिल्प पद्धतियों को वैज्ञानिक तकनीकों के साथ जोड़ा गया है। तापमान, दबाव और गति (भूकंपीय गतिविधि) को मापने के लिए मंदिर के हर स्तर पर 300 से अधिक उच्च तकनीक वाले सेंसर लगाए गए हैं। सेंसर अनुसंधान के लिए लाइव डेटा प्रदान करेंगे। मंदिर के निर्माण में किसी भी धातु का उपयोग नहीं किया गया है और नींव को भरने के लिए कांक्रीट मिश्रण में 55 प्रतिशत सीमेंट की जगह राख का उपयोग किया गया है।

India

Mar 05 2024, 19:57

पवन सिंह की जगह आसनसोल से कौन होगा बीजेपी प्रत्याशी? जानें शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ किसे उतारने की है तैयारी

#bjp_may_gives_ticket_to_akshara_singh_from_west_bengal_asansol

आसनसोल सीट से पवन सिंह की ओर से नाम वापस लेने पर बीजेपी नए प्रत्याशी की तलाश में है। बीजेपी इस सीट से किसी भोजपुरी स्टार को ही उतारना चाहती है। ऐसे में अक्षरा सिंह दावेदारों में सबसे आगे दिखाई दे रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी में अक्षरा को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। बता दें कि बीजेपी ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया गया था। इसके एक दिन बाद ही यानी रविवार को पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया कि वह निजी कारणों से चुनाव नहीं लड़ेंगे। जिसके बाद बीजेपी नए प्रत्याशी की तलाश में हैं।

इस बीच चर्चा है कि बीजेपी आसनसोल से पवन सिंह की जगह किसी महिला उम्मीदवार को उतारने की प्लानिंग कर रही है। इस महिला उम्मीदवार के भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन होने की चर्चाएं सियासी गलियारों में तेजी से फैल रही हैं। संभावना है कि अब बीजेपी आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ भोजपुरी हीरोइन अक्षरा सिंह को लड़ा सकती है। अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। वह बिहार के साथ अन्य राज्यों में भी काफी लोकप्रिय हैं।

पवन सिंह को आसनसोल सीट पर बीजेपी की तरफ से टिकट मिलने के बाद पवन सिंह के खिलाफ आरोपों की बाढ़ आ गई थी। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें महिला विरोधी और महिलाओं पर अत्याचार करने वाला बताने लगे। कुछ लोगों ने उनकी पत्नियों के मामलों को उठाया तो कई लोगों ने भोजपुरी इंडस्ट्री में उनके अश्लील गानों पर सवाल खड़े किए। पवन सिंह को टिकट मिला तो इसका विरोध पार्टी के अंदर ही हुआ और कई नेताओं ने पवन सिंह को हटाने के लिए अमित शाह और जेपी नड्डा को लेटर लिख दिया। पार्टी नेताओं का मानना है कि पवन सिंह को टिकट मिलने से महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर स्टैंड कमजोर पड़ जाता। वो भी ऐसे समय में जब बीजेपी संदेश खाली में महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचार के लिए मोर्चा खोले हुए है। उनका टिकट बंगाल बीजेपी के नेताओं के कहने पर ही पार्टी हाईकमान ने वापस ले लिया है।

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए पवन सिंह पर निशाना साधा।तृणमूल कांग्रेस ने पवन सिंह के जरिये बीजेपी पर महिला विरोधी होने का आरोप लगा रही है। पार्टी समर्थकों का कहना था कि पीएम मोदी एक तरफ तो नारी शक्ति के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, वहीं दूसरी तरफ स्त्री द्वेषी, महिला के साथ दुर्व्यवहार करने वाले को चुनाव मैदान में उतारते हैं। पवन सिंह के खिलाफ अपनी पत्नी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। इतना ही नहीं एक मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री के साथ उनके दुर्व्यवहार की खबरें भी मीडिया में सुर्खियां बनी थीं।

बता दें कि अक्षरा सिंह, पवन सिंह की धुर विरोधी मानी जाती है। अक्षरा और पवन सिंह की पहले काफी नजदीकी हुआ करती थी। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। ऐसा माना जाने लगा था कि दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि दोनों के रास्ते अलग हो गए। अक्षरा सिंह कई मौकों पर पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं।